आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुक्रवार को ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुक्रवार को ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों की आयोजित बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश मौर्य ने आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग की अपील की उन्होंने श्रम विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश मौर्य ने विभाग द्वारा चलायी जा रही मातृत्व शिशु एव बालिका मदद, मेधावी छात्र, संत रविदास शिक्षा सहायता, आवासीय विद्यालय सहायता, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एव प्रमाणन, कन्या विवाह सहायता, निर्माण कामगार सहायता, शौचालय सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता , चिकित्सा सहायता योजना, कामगार गम्भीर बीमारी, महात्मा गांधी पेंशन योजना, अंत्येष्टि सहायता एव निर्माण कामगार मृत्यु एव विकलांगता एव अक्षमता पेंशन की जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने जनप्रतिनिधियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों सहित श्रम विभाग में पंजिकृत पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का अभियान चला रही है। आप सभी लोग अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में सूचीबद्ध पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करे जिससे गरीबो को मुफ्त 5 लाख रुपये का इलाज मिल सके। इस मौके पर एडीओ कृषि देवेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान मुईन अंसारी, शैलेन्द्र जायसवाल, संजय कुमार, नूर मोहम्मद, उमाकांत राव, बलजीत कुमार सहित अन्य लोग जनप्रतिनिध मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!