मायावती ने भाजपा और सपा पर बोला हमला, कहा- बीजेपी घोर जातिवादी, व‍िपक्ष पूरी तरह व‍िफल

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर एक साथ हमला बोला है। बसपा सुप्रीमों ने भाजपा को घोर जातिवादी, साम्प्रदायिक व जनहित-विरोधी पार्टी करार द‍िया। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि यूपी की सेक्युलर शक्तियों ने सपा को वोट देकर प्रमुख व‍िपक्षी पार्टी तो बनाया पर वो भाजपा के सामने हर कदम पर व‍िफल साब‍ित हो रही है।बसपा मायावती ने सुप्रीमों ने भाजपा और सपा पर हमलावर होते हुए कहा क‍ि, ‘भाजपा की घोर जातिवादी, साम्प्रदायिक व जनहित-विरोधी नीतियों आदि के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की सेक्युलर शक्तियों ने सपा को वोट देकर यहां प्रमुख विपक्षी पार्टी तो बना दिया, किन्तु यह पार्टी भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित होती हुई साफ दिख रही है, क्यों?
बसपा प्रमुख ने कहा क‍ि, ‘यही कारण है कि भाजपा सरकार को यूपी की करोड़ों जनता के हित व कल्याण के विरुद्ध पूरी तरह से निरंकुश व जनविरोधी सोच व कार्यशैली के साथ काम करने की छूट मिली हुई है। विधान सभा में भी भारी संख्या बल होने के बावजूद सरकार के विरुद्ध सपा काफी लाचार व कमजोर दिखती है, अति-चिन्तनीय’

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!