मानवता की मिसाल बने कांस्टेबल: सचिन मलिक
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। कोतवाली सहसवान में तैनात कांस्टेबल सचिन मलिक चर्चा में हैं ड्यूटी के दौरान अगर कोई पीड़ित हो या असहाय तत्काल सचिन मदद करते हैं साथी यह बताना जरूरी है की आज नगर सहसवान के समीप बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर बबराला की तरफ से तेज गति आ रही मोटरसाइकिल और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल वाले गंभीर रूप से घायल हो गए वहां से गुजर रहे सचिन मलिक ने जनता की मदद से पीड़ितों की मदद की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पर घायलों को पहुंचाने का कार्य किया सुंदर कार्य के लिए सचिन मलिक जनता जमकर तारीफ कर रही है लगातार वे अपने जनहित के कार्यों से जनता का दिल जीत रहे हैं पहले भी कई और मिसाल पेश कर चुकी है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984