सांसद ने 43 करोड़ के तीन मार्गाे का किया शिलान्यास
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत जैदपुर विधानसभा के विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम बीबीपुर में कोठी से जैदपुर रोड 9.850 कि०मी० (लागत-1093.26 लाख रूपये), विकास खण्ड हरख के वैशपुर तिराहे पर जैदपुर से सतरिख चिनहट रोड 17.00 कि०मी०, (लागत-1964.62 लाख रूपये) तथा भानमऊ चौराहे पर भानमऊ सलेमपुर घाट वाया चकसार रोड 10.400 कि०मी० (लागत-1285.36 लाख रूपये) के निर्माण कार्य का शिलान्यास जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया। सांसद उपेन्द्र रावत ने आयोजित तीनों शिलान्यास कार्यक्रमों को अलग-अलग सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्त सडकों के प्रस्ताव मेरे द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत चयनित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को भेजे गये थे। जिसके क्रम में इन मार्गाे का चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में हुआ है। इन मार्गों का निर्माण नई तकनीकी एफडीआर से बनाया जायेगा। जिले में पहली बार इस तकनीकी से सड़क बनेगी। फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीकी में पुरानी सड़क के पूरे क्रस्ट का दोबारा इस्तेमाल किया जाता है। गिट्टी की जरुरत नहीं पड़ती। इसमें सड़क का निर्माण तेजी से होता है विशेष मशीनों से सीमेंट और क्रस्ट आदि को मिलाकर सड़क बनती है। इन सडको के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अवागमन में काफी सुविधा होगी। इस तरीके की लोकसभा क्षेत्र की 17 अन्य सड़के भी मेरे द्वारा स्वीकृत करायी गयी है। जिनका शिलान्यास जल्द ही किया जायेगा। इस अवसर पर प्रवीण सिंह, आशुतोष अवस्थी, राम कुमार मिश्रा, संजय अवस्थी, रामनाथ वर्मा, उमेश मिश्रा, सुशील रावत, प्रमोद गोस्वामी, प्रमोद शर्मा, प्रमोद वर्मा, रवि आर वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, संग्राम सिंह वर्मा, सुजीत पाल, लल्लू रावत, ग्रामीण अभियंत्रण के इंजिनियरगण, प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489