आलोक मालपाणी ने पुलिस को दी सूचना तत्काल दो संदिग्ध साइबर हैकर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान - बदायूं 9719216984

सहसवान। कोतवाली से मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित आलोक मालपाणी की दुकान पर दो व्यक्ति रुपए निकलवाने के लिए आए जिन्हें दुकान स्वामी ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि वह उनके नंबरों को हैंग करके धनराशि निकाल ने की कोशिश कर रहा था इसी बीच दुकान स्वामी ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया अब मामला कोतवाली पुलिस पहुंचा है अब देखना है कि यह दोनों नटवरलाल कितने लोगों को चूना लगा चुके हैैं क्योंकि साइबर क्राइम की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मामला कोतवाली पुलिस पर पहुंच गया है जिससे आम जनमानस भी इन लोगों द्वारा की गई ठगी का उजागर करेगी बरहाल आज  प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान – बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!