वीरांगना ऊदा देवी पासी की शहादत से मिलती है प्रेरणा: आर‐के चौधरी
*शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705*
बाराबंकी। गांधी भवन सभागार में बुधवार को वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस मनाया गया। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में हुए अंग्रेजी सेना से वे लड़ते 16 नवंबर को शहीद हुई थी। उन्होंने सिकंदर बाग लखनऊ में अंग्रेजी फौज के कमांडर इन चीफ कालिन कैम्पवेल की सेना से लोहा लिया था। 36 अंग्रेज सैनिकों को उन्होंने अकेले मौत के घाट उतारा था। श्रद्धांजलि सभा को समाजवादी पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आरके चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ‘‘पासी साम्राज्य शोध संस्थान‘‘ द्वारा किया गया था। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि ऊदा देवी पासी लखनऊ के उजिरियांव गांव में जन्मी थी। उनके पति मक्का पासी उदयगंज लखनऊ के थे। 1857 के संग्राम में पति-पत्नी दोनों शहीद हो गए थे। भारत के इतिहासकारों एवं लेखकों ने उनके बलिदान को नजरअंदाज कर दिया था। रैमिनी सेंसेस ऑफ द ग्रेट क्युटिनी पुस्तक के लेखक सार्जेन्ट फार्वेस मिचल ने ऊदा देवी की देशभक्ति और रण कौशल का उल्लेख किया है। सर विलियम रसेल, कार्लमाक्स और फेडरिक एंगेल्स जैसे अंग्रेजों ने अपने लेखो डायरी रिपोर्ट तथा समाचार पत्रों में लिखकर इस बहादुर महिला की वीरता का उल्लेख किया। सार्जेन्ट क्विकर वालेस जिसकी गोली से वह शहीद हुई लाश देखकर उनकी आंखें नम हो गई उसने अपना हैट उतारकर ऊदा देवी की लाश को सैल्यूट किया और कहा यह मुझे मालूम होता है यह एक बहादुर भारतीय महिला है तो मैं इस पर गोली ना चलाता चाहे मेरी फौज के सैकड़ों सैनिक और मारे जाते। भारत के मनुवादी इतिहासकार और लेखक कमजोर वर्ग में जन्मे वीरो और वीरांगनाओं के खून को खून नहीं पानी समझते हैं। यही कारण है कि भारत की वीरांगना ऊदा देवी पासी, झलकारी बाई कोरी, अवंती बाई लोधी, चेतराम जाटव, दुक्खन मांझी, कन्हैयालाल बाल्मीकि, मंगू चमार, गुलाब सिंह लोधी, मक्का पासी और मातादीन भंगी जैसे वीरों के बलिदान को इतिहासकारों और लेखकों ने महत्व नहीं दिया। हमें भारत के सभी धर्म और वर्ग के लोगों को महत्व देकर राष्ट्र को मजबूत करना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम सागर अकेला, सत्येंद्र रावत एडवोकेट, उमेश रावत एडवोकेट, सपा जिला उपाध्यक्ष मो सबाह, कामता यादव आदि लोग मौजूद रहे।
*शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705*