महादेवा महोत्सव की तैयारियां पूरी: एसडीएम 22 नवंबर से शुरू होगा अगहनी मेला
*शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705*
रामनगर, बाराबंकी। तहसील के जन सभागार कक्ष में महादेवा के अगहनी मेले को लेकर उपजिलाधिकारी तान्या की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। महादेवा महोत्सव के संबंध बुलाई गई बैठक में महोत्सव के बारे में चर्चा नाम मात्र ही हुई। उन्होंने सिर्फ यही कहा कि 22 नवंबर को उद्घाटन और मेला होगा। लेकिन महोत्सव फरवरी में होगा। तो जब महोत्सव फरवरी में होगा तो कौन सा मेला आखिर 22 नवंबर के बाद शुरू होगा। यह भी लोग जानना चाहते हैं। क्योंकि महादेवा धाम में सोमवार को छोड़कर कम ही लोग दर्शन करने आते है। लोग कहते हैं कि कई साल पहले अगहनी मेला होता था। लेकिन जब से अगहनी मेला बंद हुआ है। तब से अगहन मास में सिर्फ महोत्सव होता है। सुबह 11ः00 बजे बुलाई गए अधिकारियों की मीटिंग में उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई पेयजल व अभरण मोहनिया तालाब साफ-सफाई कराने की निर्देश दिए। वही प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा से मेले में लगे कैमरों को देख परख कर उन्हें बताने को कहा कि सही चल रहे हैं या नहीं।करीब आधे घंटे चली बैठक में उप जिलाधिकारी ने कहा महोत्सव फरवरी में होगा डीएम साहब इसकी तारीख जल्द बताएंगे। बैठक में राजन प्रधान कोतवाल बृजेश कुमार वर्मा कोतवाल मोहम्मदपुर खाला बीडीओं अमित त्रिपाठी समेत तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
*शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705*