अधिशासी अधिकारी ने किया वार्डों का औचक निरीक्षण

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत देवा के अधिशासी अधिकारी महेंद्र पांडे ने बुधवार सुबह नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 मोहल्ला हुज्जाजी 3 का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई का हाल जाना। विदित हो कि देवा क्षेत्र में डेंगू से संबंधित कई मामले सामने आए हैं जिसको देखते हुए नगर पंचायत देवा के अधिशासी अधिकारी महेंद्र पांडे ने बुधवार की सुबह अचानक साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने वार्ड संख्या 8 में निकल गए उन्होंने देखा कि मौके पर सफाई नायक सोहनलाल और उनकी टीम एंटी लारवा की दवा का स्प्रे कर रही है और मच्छर भगाने तथा मच्छर मारने के लिए फागिंग भी की जा रही है। जिसको देखते हुए वह काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने सफाई नायक को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि पूरे जिले में डेंगू जैसी घातक बीमारी फैली है। आए दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। इस को नियंत्रण में रखने का एक ही तरीका है कि नगर पंचायत के 12 वार्डों में प्रत्येक दिन फागिंग कराई जाए, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, और एंटी लारवा की दवाई स्प्रे किया जाए तथा नालियों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर डाला जाए और कहीं पर भी कूड़े के ढेर नजर नहीं आने चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक ओंकार सैनी, जाहिद, सोहनलाल बाल्मीकि सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!