बाजरे की गहाई कराते समय थ्रेसर की कपलिंग बेल्ट में दुपट्टा फंस जाने से किशोरी की हुई मौंत, परिवार में मचा कोहराम, चालक ट्रैक्टर छोडकर भागा
बदायूं। उझानी खेत में बाजरा की गहाई कराते समय थ्रेसर की कपलिंग बेल्ट में दुपट्टा उलझ जाने के बाद 17 साल की काजल का सिर उसमें फंस गया। शोरगुल पर चालक ट्रैक्टर और थ्रेसर बंद करने के बजाय भाग गया। काजल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पिता समेत परिजनों ने चालक की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पुलिस को बुला लिया। काजल कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा निवासी रेशमपाल जाटव की बेटी थी। रेशमपाल के पास गांव के ही संतोष सिंह का खेत बटाई पर था। खेत में बाजरे की गहाई के लिए उसने सुबह पड़ोसी रामेश्वर दयाल के ट्रैक्टर-थ्रेसर को खेत बुलाया था। गहाई के दौरान बाजरे की बालियां ट्रैक्टर और थ्रेसर के बीच नीचे गिर गईं। उन्हें उठवाने के लिए चालक सर्वेश ने काजल को लगा दिया। गहाई के दौरान काजल का दुपट्टा थ्रेसर की कपंलिग बेल्ट में उलझ गया। काजल का पूरा सिर समेत गर्दन उसमें फंस गई। सिर के आधे से अधिक हिस्से के चिथड़े हो गए।
काजल की मौत के बाद चालक मौके पर से भाग गया। उसने ट्रैक्टर भी बंद नहीं किया। मौके पर ग्रामीणों का जमघट लग गया। काजल के पिता रेशमपाल ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। पिता ने ट्रैक्टर चालक की भूमिका पर सवाल भी उठाया है। आरोप है कि चालक की उससे रंजिश रखने वाले एक परिवार के लोगों से सांठगांठ है। इंसपेक्टर (क्राइम) मोना सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को भेज दिया गया है। मृतका के परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस वक्त हादसा हुआ, तब काजल के भाई-बहनों में रजनी (14), अमित (12) और पांच साल की लक्ष्मी के अलावा ताई शारदा भी थ्रेसर के पास थी। काजल के शव की दशा देखकर मासूम भाई-बहन बदहवास हैं। मृतका के पिता ने बताया कि चालक मौके पर से भागने की बजाय अगर उसी समय ट्रैक्टर बंद कर देता तो शायद काजल की जान बच जाती। ट्रैक्टर-थ्रेसर की आवाज में दब गई काजल की चीख थ्रेसरिंग के दौरान ट्रैक्टर और थ्रेसर की आवाज इतनी तेज होती है कि किसी को पास में खड़े व्यक्ति की आवाज भी सुनाई नहीं देती। काजल के साथ भी ऐसा ही हुआ। कपलिंग बेल्ट में दुपट्टा उलझने के बाद काजल ने चीख-पुकार भी मचाई। मां गुड्डी जब आगे बढ़ी, तब तक काजल की गर्दन बेल्ट में फंस चुकी थी। उसकी आवाज चालक को सुनाई नहीं दी।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984