एनएसडीएल द्वारा अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ। पेंशन निदेशालय, उ0प्र0, के निर्देशानुसार प्रदेश में दिनांक 01 अप्रैल 2005 से लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के क्रियान्वयन में जनपद कोषागारों एवं आहरण वितरण अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर बहुधा समस्याओं के निराकरण हेतु केन्द्रीय अभिलेखपाल अभिकरण द्वारा गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें एन0एस0डी0एल0 मुंबई के अधिकारी राकेश चौहान द्वारा समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण कराया गया। राकेश चौहान द्वारा प्रशिक्षत कराया गया कि आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा उनके अधीन कर्मचारियों के डाटाबेस को अपडेट करने यथा- मोबाइल नम्बर, बैंक खाता संख्या, नामिनी को किस प्रकार से अपडेट किया जाना है एवं नवीन पेंशन योजना से आच्छादित अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रान खाते में जमा धनराशि के कन्डीशन बिड्राल को किस तरह कम्प्यूटर के माध्यम से अपलोड किया जाना है एवं बिड्राल की धनराशि सम्बन्धित के खाते में किस तरह स्थानान्तरित की जानी है, के संदर्भ में भी विस्तृत रूप से प्रशिक्षत कराया गया।

जिला पंचायत सभागार में जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा सम्पादित प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया एवं एनपीएस योजना से आच्छादित कर्मचारियों/अधिकारियों के एनपीएस खाते के रख-रखाव/संचालन से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का निराकरण किया गया। प्रशिक्षण का संचालन प्रभारी सहायक कोषाधिकारी राजीव कुमार द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी उत्तम कुमार भार्गव, तालेवर सिंह, रामबहादुर, मोहित रस्तोगी, अकरम हुसैन, भूप सिंह, सुरेश चन्द्र सक्सेना, विपिन शर्मा, नीतू यादव, अंशुल गोयल, पीयूष कुमार सिंह तथा समस्त कोषागार कर्मियों ने एनपीएस प्रशिक्षण के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!