डेंगू से एक और छात्र की मृत्यु
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। बुधवार को भी डेंगू बुखार की चपेट में आने से एक और छात्र की मृत्यु हो गई। इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में छात्र ने दम तोड़ा। क्षेत्र के गांव हिंडोर निवासी ग़ालिब अली का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन अली नगर के पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ता था। करीब एक सप्ताह पूर्व आर्यन अली की तबीयत खराब हुई तो स्वजन ने पहले स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सकों के यहां इलाज कराया। तबीयत में सुधार ना होने पर स्वजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए। बुधवार देर रात दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में छात्र की मृत्यु हो गई। गुरुवार को स्वजन छात्र का शव लेकर गांव आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। छात्र की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984