एम्बुलेंसों में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा स्वस्थ
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
रामसनेहीघाट बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से अस्पताल ले जाते समय अधिक प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस ईएमटी ने आशा बहू की मदद से एम्बुलेंस पर ही सुरक्षित प्रसव कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर दोनों जच्चा बच्चा सुरक्षित है। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के घूरेपुर गांव निवासी करीब 22 वर्षीय सीमा पत्नी दिलीप को सोमवार सुबह अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी जिसके बाद क्षेत्रीय आशा सुनिता वर्मा ने तत्काल 102 इमरजेंसी एम्बुलेंस के कंट्रोल रूम फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के थोड़ी ही देर के अंदर रामसनेहीघाट की एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0939 गांव पहुंची और प्रसव पीड़िता को लेकर अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी जिस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन नीरज मौर्य व पायलट रहीस अहमद द्वारा एंबुलेंस को सड़क के किनारे रोक कर मरीज के साथ मौजूद महिला की सहायता से सफल प्रसव कराया। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में लाकर भर्ती कराया गया जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र के भेदुवा ब्राम्हण गांव निवसिनी पिंकी यादव पत्नी राजेश कुमार को प्रस्व पीड़ा होने पर आशा आरती यादव ने 102 के कलसेंटर पर काल करके मामले की सूचना दी, सूचना मिलने के बाद तत्काल समय सीमा के अंदर 102 एंबुलेंस संख्या यूपी 32 इजी 1015 मौके पर पहुंची एंबुलेंस में प्रसव पीड़ित महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई कुछ ही दूर पर एम्बुलेंस पहुची ही थी कि अचानक प्रसव पीड़ित महिला पिंकी यादव को तेज दर्द होने लगा तभी पायलट राजबिन्द व ईएमटी अशोक कुमार सिंह ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ी करके आशा आरती यादव के सहयोग से एम्बुलेंस पर ही सुरक्षित प्रसव कराया। नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211