हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली की रवाना
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । किसानो को जागरुक करने के लिए निकाली बाईक रैली’ मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार/प्रसार हेतु सी०एस०सी० व इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियो के द्वारा संयुक्त रूप से रबी सीजन 2022-23 की बाइक रैली निकाली गई।
रैली को कृषि भवन से उप कृषि निदेशक दुर्गेश सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उप कृषि निदेशक ने बताया कि रैली का मकसद किसानो को फसल बीमा के बारे मे जागरूक करना है, जिससे की आपदा के समय किसान फसलो मे होने बाले नुकसान की भरपाई कर सके, फसल बीमा के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि रबी सीजन की अधिसूचित फसले गेंहू, आलू, सरसो, मसूर है। इन फसलो का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है, किसान अपनी फसल का बीमा बैंक, जन सेवा केंद्र व स्वयं फसल बीमा पोर्टल पर जाकर के करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 8001035490 या 9936614696 पर जिला प्रबंधक बदायूं से सम्पर्क कर सकते हैं।
गेंहू 1035 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 69023, सरसों 1094 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 72933, मसूर 981 रूपए प्रीमियम धनराशि 65405, आलू 5000 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 1 लाख प्रीमियम प्रति हेक्टेयर है। इस अवसर पर जनसेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक मोहित शर्मा, बीएलई-धर्मेन्द्र, पुष्पेन्द्र, रौनक, दिनेश, पानसिंह, प्रियंका, नितेश कुमार, आदेश,रमन एवं बीमा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि धीरेन्द्र दीक्षित शैलेन्द्र यादव, मनोज यादव अंकित मिश्रा, रजनीश, अन्शुल, रिषभ, अमित, नीरज रामयज्ञ, गगन पटेल, सत्यम नायक आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984