अखिल भारतीय पुलिस आर्म्स रैसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पदक हासिल कर लौटे सभी खिलाडियों का फूल माला पहना कर स्वागत

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। पुणे महाराष्ट्र में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर के बीच आयोजित 71 वी अखिल भारतीय पुलिस आर्म्स रैसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पदक हासिल कर लौटे सभी खिलाडियों का वाहिनी प्रवेश द्वार पर सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने वाहिनी हॉफ ब्रास बैंड के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया । पुणे, महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई 71वीं अखिल भारतीय पुलिस आर्म्स रैसलिंग प्रतियोगिता में वाहिनी में गहन अभ्यासरत उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के खिलाड़ी आरक्षी राजीव कुमार ने 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, महिला आरक्षी दीपा चौधरी ने 80 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आरक्षी विलास नागर ने 110 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक एवं आरक्षी अनुज भारी ने 70 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देकर उत्साहवर्धन किया गया एवं प्रतियोगिता में समिल्लित अन्य खिलाड़ियों को जो इस वर्ष किसी कारण से पदक नही पा सके हैं उन्हें अगले वर्ष की प्रतियोगिता हेतु परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर उपसेनानायक अरविन्द मिश्र, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर चंद्रेश राव, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र कुमार यादव व सहायक शिविरपाल दिनेश पाण्डेय व एन. आई.एस. कोच उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!