चीन में कोरोना नियमों के खिलाफ लगे ‘शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो’ के नारे, सफेद कागज लेकर प्रदर्शन

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

चीन में लागू कोविड नीति को लेकर लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। चीनी नागरिक राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। चीन में कोरोना के रिकार्ड 40 हजार नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही जीरो कोविड नीति के तहत सरकार के सख्त प्रतिबंधों से नाराज लोगों का बीजिंग समेत देशभर में प्रदर्शन और तेज हो गया है।बता दें कि शंघाई में शनिवार रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो के नारे लगाते देखे गए। मध्य उरुमकी रोड पर आधी रात को एकत्र प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। बहुत से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताजा विरोध प्रदर्शन उरुमकी शहर में आवासीय इमारत में गुरुवार की रात लगी आग से 10 लोगों की मौत के बाद से और भड़क गया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों की मौत के पीछे प्रतिबंधों के चलते लोगों को समय पर इलाज न मिलना बताया जा रहा है। प्रतिबंधों के चलते लाखों लोग घरों में कैद हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजिंग के शिंघुआ यूनिवर्सिटी परिसर में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी विरोध का प्रतीक बन चुकी ‘कोरे कागज की शीट’ लिए हुए थे। वहीं, शंघाई में लोग शी चिनफिंग के नेतृत्व वाले कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध में नारे लगाते दिखे। प्रदर्शनकारी ‘शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी पद छोड़ो’, ‘चीन को अनलाक करो’ जैसे नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी पीसीआर टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!