सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर किया जागरूक
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। देवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शशि बाला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। साथ ही स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। ट्रैफिक रूल्स के बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को समझाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में चौराहा बनाकर सभी सिग्नल को छोटी-छोटी गतिविधि द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया और बताया गया गाड़ी चलाते समय हमें हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। गाड़ी चलाते समय हमें मोबाइल पर बिल्कुल बात नहीं करनी चाहिए। चार पहिया वाहन चलाते समय हमें सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए चौराहे पर लगे सिग्नल को देखकर ही चौराहा पार करना चाहिए। सिग्नल के माध्यम से विद्यालय परिसर में कक्षा 3, 4, 5 के बच्चों शिवानी कशिश, मीनू राधा, आयुष, अनूप कुमार, अभय सिंह मानस यादव, सौम्या, अनिकेत, ओम वर्मा अनुराग आयुष आदि बच्चों द्वारा छोटी-छोटी गतिविधि प्रदर्शित कर जागरूक किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर बहुत ही आकर्षक लग रहा था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह, मंजू वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489