राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खोला भ्रष्टाचार के विरूद्ध मोर्चा अनिश्चितकालीन धरना 5 तारीख को जिला मुख्यालय पर होगा, हजारों की संख्या में पहुंचेंगे किसान

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव व ब्लाक अध्यक्ष मसौली राहुल गुप्ता के नेतृत्व में ब्लाक मसौली में मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों व गौशाला में व्याप्त अनियमितताओं के विरूद्ध किसानों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए किसान संगठन ने धरना प्रदर्शन किया, जिस पर ब्लाक का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आगे नहीं आया अब हजारों की संख्या में किसान 5 तारीख को जिला मुख्यालय कूच करेंगे।

प्राप्त जानकारी के मनरेगा अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में घोर अनियमितता करते हुए सरकारी मानकों के विपरीत कार्य कराये जा रहे हैं तथा सरकारी मानकों के विपरीत महज खानापूर्ति करके कर्मचारियों व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा लालचवश पास कर दिया गया है जो कि अमृत मानसरोवर तालाब अधिकतर खुदे तालाबों का कार्य दिखाकर करोड़ों रूपया अधिकारियों द्वारा मनरेगा के नाम पर बन्दरबाट का कार्य किया तथा मसौली में चयनित पंचायतों में गौशाला जो निर्धारित किये गये थे, उस कार्य को न करके इण्टरलाकिंग और मनरेगा में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। यदि 05.12.2022 तक मांगे न पूरी की गई तो पैदल मार्च करके जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा जायेगा। यदि घटना होती है तो उसका जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मालूम हो कि अमृत मानसरोवर तालाब अधिकतर खुदे तालाबों का कार्य दिखाकर करोड़ों रूपया ब्लाक अधिकारियों द्वारा मनरेगा के नाम पर बन्दरबाट का कार्य किया जा रहा है तथा मसौली में चयनित पंचायतों में गौशाला जो निर्धारित किये गये थे, उस कार्य को न करके इण्टरलाकिंग और मनरेगा में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। मसौली ब्लाक अन्तर्गत कई ग्राम पंचायतों में प्रधान व पंचायत सचिव की मिलीभगत से मनरेगा के कार्यों में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है तथा पंचायत के जाब कार्ड धारकों से कार्य न कराकर अधिकतर पंचायतों में ग्राम पंचायत बांसा के ठेकेदारों व लेबरों द्वारा कराया जाता है जैसे कि न्योला करसण्डा, सादामऊ, करंद, गुरेला, जकरिया, नसीर नगर, करपिया, मसौली, बड़ागांव, न्यामतपुर, मुश्कीनगर, भयारा, अमदहा आदि पंचायतों में अमृत सरोवर चकमार्ग, नाली, इण्टरलाकिंग आदि कार्य ठेकेदारी द्वारा कराया जाता है। 2. गौशाला-ब्लाक मसौली अन्तर्गत जिन पंचायतों में गौशाला निर्धारित किया गया है उसमें से बांसा अथवा ग्राम पंचायत रहरामऊ पंचायत में निर्धारित किया जाये जिससे किसानों को राहत मिल सके और जिन पंचायत में अधूरे बने गौशाला पड़े है वह पूर्ण कराये जाये लापरवाही करने वाले पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान पर सख्त कार्यवाही की जाय। थाना मसौली के मुकदमा संख्या-0586 पीड़ित द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर विपक्षीजन पर धारा-323, 504, 506, 452 आई0पी0सी0 धाराओं आयत की गई। विपक्षी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ग्राम पंचायत अमदहा अन्तर्गत कई वर्षों से निवास कर रहे नरेश अहमद पुत्र कटीले चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान परिवार रजिस्टर में नाम शामिल नहीं किया जा रहा जिसको तत्काल शामिल किया जाये। कई पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सही रूप से लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है सचिव व ग्राम प्रधान चुनावी रंजिशवश लाभ नहीं दे रहे, पात्र वंचित हैं।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!