डि-नोवा प्रिपरेशन के संबंध में बैठक आयोजित

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । अर्हता दिनांक 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 एवं अर्हता दिनांक 01-11-2022 के आधार पर विधान परिषद के खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के डि-नोवा प्रिपरेशन के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श हेतु गुरुवार को बैठक का आयोजन संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत निर्वाचक दिनांक 09 नवम्बर, 2022 (बुद्धवार), नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 09 नवम्बर, 2022 ( बुद्धवार ) से, दिनांक 08 दिसम्बर, 2022 (गुरूवार) तक, विशेष अभियान तिथियां 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार), 20 नवम्बर, 2022 रविवार), 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) एवं 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार), दावे/आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 (सोमवार) तक, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशनदिनांक 05 जनवरी, 2023 (गुरूवार)को होगा। इस अवसर पर अमृतपाल सिंह (भाजपा), हेमराज सिंह (बसपा), कृष्ण गोपाल गुप्ता (सीपीआई), सुरेन्द्र सिंह राठौर (कांग्रेस), धीरपाल कश्यप (आम आदमी पार्टी), अनुज कुमार (एनसीपी), प्रभात अग्रवाल (समाजवादी पार्टी), इन्दु सक्सेना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!