दबंगों ने गर्भवती महिला को जमकर पीटा डॉक्टरों ने किया रेफर।

ग्राम कुर्बानपुर में कुछ दबंगों ने मोहम्मद मियां पत्नी हुस्नआरा गर्भवती महिला को दबंगों ने जमकर पीटा जिसमें उसके गंभीर चोटें आई डॉक्टरों ने किया रेफर।

सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुर्बानपुर में आज आपसी दो पक्षों में बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें में मोहम्मद सलाम, पुत्र आंगन खा गुफरान, पुत्र मोहम्मद सलाम अब्दुल समद, पुत्र आंगन खान अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर प्रार्थनी हुस्नआरा नौ मह जो कि गर्भवती थी उसके साथ इन दबंगों ने जमकर मारपीट की जिसमें प्रार्थिनी के गंभीर चोटें आई प्रार्थनी अपनी फरियाद लेकर थाना कोतवाली पहुंची जहां कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर हालात को देखते हुए डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को बदायूं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!