सोमवार को मसौली चौराहे पर मेंथा व्यवसायी के यहां छापा
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। राज्य कर विभाग अयोध्या के विशेष अनुसंधान शाखा टीम ने सोमवार को मसौली चौराहे पर मेंथा व्यवसायी के यहां छापा मारा। कमिश्नर श्रीप्रकाश के नेतृत्व में टीम शामिल अधिकारियों ने देर शाम तक प्रतिष्ठान के कारोबारी के रिकॉर्ड खंगाले।
विशेष अनुसंधान शाखा अयोध्या के कमिश्नर श्रीप्रकाश के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार कनौजिया की टीम ने सोमवार को जिले के आधा दर्जन पुलिस थानों की फोर्स के साथ मेंथा कारोबारी प्रतिष्ठान पर छापे की कार्रवाई की। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई कार्यवाही देर शाम 4 बजे तक जारी रही राज्य कर विभाग की टीम के चौराहे पर पहुंचते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
राज्य कर विभाग विशेष अनुसंधान शाखा के डीसी के नेतृत्व में टीम ने कारोबार से संबंधित कई बिंदुओं पर जांच की तथा टीम ने कंप्यूटर रिकॉर्ड और कारोबार से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलें अपने कब्जे में लेते हुए करीब 60 लाख रुपये के माल को सीज किया है।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705