दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज चौराहे पर हाईवे पार कर रहे बाईक सवार को अज्ञात कार ने टक्कर मार कर फरार हो गयी दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना रामसनेही घाट के ग्राम बढाईनपुरवा निवासी 30 वर्षीय विनय विश्वकर्मा पुत्र जवाहरलाल विश्वकर्मा की किसी कार्य से अपनी बाईक से सफदरगंज की ओर जा रहे थे चौराहे पर हाईवे पार करते समय लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात कार ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्र की माने तो सफदरगंज चौराहा पर पिकेट डियुटी पर तैनात सिपाही बिनय यादव दुघर्टना के समय कार की नम्बर पलेट गिर गयी घटना स्थल से पलेट लाकर पुलिस बूथ के अंदर रख लिया पूछने नम्बर नहींं बताया गया ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705