बस में शार्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग से अफरा तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी । लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित ग्राम प्रतापगंज रसौली के बीच टाटा मोटर्स वर्कशॉप के मैन गेट पर एक प्राइवेट बस में शार्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग से अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पहुंची सफदरगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे खलीलाबाद से लखनऊ जा रही एक प्राइवेट बस में अहमदपुर टोल से पहले यात्रियों को जलने की दुर्गन्ध महसूस हुई। उस पर बस बैठे यात्रियों बस चालक ने जब देखा तो बोनट के पास से शार्ट सर्किट होने का अंदेशा हुआ। चालक ने यात्रियों को बताया कि आगे कुछ ही दूर पर ही टाटा मोटर्स का सर्विस सेंटर है। बस चालक ने बस को आगे बढ़ाते हुए जैसे ही सफदरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित प्रतापगंज टाटा मोटर्स सर्विस सेन्टर के सामने पहुंचा ही था कि धुआं निकलना शुरू हो गया। चालक ने बस में बैठी 36 सवारियों को उतार कर जैसे ही सर्विस सेन्टर के पास पहुंचा भीषण आग की लपटें उठने लगी। बस चालक ने बस से कूद कर अपने आप को तो बचा लिया लेकिन पूरी बस को आग ने अपनी गिरफ्त में लिया। सूचना पर पहुंची सफदरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने दमकल टीम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। लेकिन बस पूरी तरह से जल चुकी थी। सफदरगंज पुलिस ने बस के यात्रियों को उनके स्थान तक दुसरी बस से भिजवा दिया है।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705