महिला कांस्टेबल से 74 हजार रुपये ठगे, पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। साइबर ठगों ने एलआईयू में तैनात महिला कांस्टेबल से 74 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने कांस्टेबल को रिश्तेदार बनकर कॉल की थी। कांस्टेबल ने जैसे ही उनके भेजे लिंक पर क्लिक किया खाते से रुपये कट गए। पुलिस ने तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला कांस्टेबल इंदू शर्मा स्थानीय अभिसूचना इकाई में तैनात है।कांस्टेबल के मुताबिक चार दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार बताते हुए कहा था कि उसे कुछ रुपयों की सख्त जरूरत है।
उन्होंने बताया कि भरोसे में लेकर आरोपी ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया खाते से 65 हजार रुपये निकल गए, इसके बाद करीब आठ हजार रुपये से ज्यादा निकाले गए। महिला कांस्टेबल ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सागर के अनुसार ठग लोगों को झांसे में लेकर एक लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं। लोग समझते हैं कि केवल लिंक पर क्लिक करने से कुछ नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। लिंक पर क्लिक करते ही व्यक्ति के फोन का पूरा डाटा ठग के फोन में क्लोन हो जाता है। इसके बाद ओटीपी भी उसके ही फोन पर आता है और लोग ठगी का शिकार हो जाते है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984