सफलता के लिए लक्ष्य का होना जरूरी: पंकज गुप्ता डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा के 54 मेधावियों को मिला पुरस्कार

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। सफलता के लिए जीवन में एक लक्ष्य होना जरूरी है। अपने लक्ष्य के प्रति जो ईमानदार होता है, सफलता उसके कदम चूमती ही है। ऐसी ही प्रतिभाओं की पहचान कर राष्ट्र निर्माण की धारा से जोड़ना डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा का उद्देश्य है। इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर लखपेड़ाबाग में आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में मौजूद करीब डेढ़ हजार छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में संरक्षक संरक्षक समाजसेवी पंकज गुप्ता पंकी, जिला प्रचारक आरएसएस अभिषेक, जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन डॉ0 पीयूष कुमार, श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रबंधक चन्द्रकिशोर वर्मा, टीआरसी कॉलेज सतरिख के प्रबंधक सुजीत चतुर्वेदी, बतकही के संरक्षक मनीष परिहार, प्रणीत मौर्य प्रांशु ने मेधावियों को पुरस्कार, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जूनियर, मैट्रिक व सीनियर (कक्षा 11 व 12) तीनों वर्गों में प्रथम-प्रथम स्थान आने पर क्रमशः निष्कर्ष, बुशरा रिजवी व अनुराग वर्मा को एक-एक रेंजर साइकिल प्रदान की गयी। इसी प्रकार तीनों वर्गों में क्रमशः द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मो0 कैफ, अनन्त शुक्ला व अंकिता तिवारी को कुर्सी, मेज व टेबल लैम्प प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर आने वाले आनन्द कुमार गोस्वामी, हर्षित वर्मा व शिवांगी वर्मा को कुर्सी-मेज का एक-एक सेट प्रदान किया गया। इसके अलावा मेरिट क्रम में छात्र/छात्राओं को स्टडी टेबल आर के क्लासेस, स्कूल बैग, टेबल लैम्प, दीवार घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। परीक्षा में शीर्ष स्थान लाने वाले 54 बच्चों को विभिन्न पुरस्कार तो प्रतिभाग करने वाले अन्य 975 छात्र/छात्राओं को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किया गया। परीक्षा में बतौर कक्ष निरीक्षक कार्य करने वाले व्यक्ति भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन कवि योगेश चौहान ने किया। इस मौके पर डॉ. कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा के संयोजक आशीष आनंद, परीक्षा प्रभारी पंकज कंवल, महासचिव गुफरान वारसी, अभिषेक नाग, राघवेंद्र सुमन, अविनाश वर्मा, अभिषेक सिंह, विनीत वर्मा, हिमांशु वर्मा, आशीष आर के, महासचिव दीपिका कनौजिया, मोहम्मद शादाब, शिवम कनौजिया, प्रीति गौतम, मोनू वर्मा, रवि धीमान, बृजेश गौतम, आरती कनौजिया, अमित कुमार सिंह, सतीश शर्मा, शैलेंद्र, अर्जुन आदि मौजूद रहे।  बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!