तहसील प्रशासन द्वारा बड़े बकायेदारों पर चलना शुरू हुआ डंडा बकायेदारों में मचा हड़कंप
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिसौली तहसील प्रशासन द्वारा बड़े बकायेदारों पर डंडा चलना शुरू हो गया है तहसील प्रशासन की कार्यवाही से वकायादारों में हड़कप मच गया है बुधवार को नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर के नेतृत्व में टीम ने रामनगर सैदपुर तहसील बिसौली पर 6 लाख रुपए का बैंक बकाया पर भूमि की कुर्की कर दी इधर मियांपुर तहसील बिसौली के विद्युत बकायादार चरण सिंह पुत्र नवाब सिंह पर ढाई लाख रुपए का विद्युत कनेक्शन काट दिया टीम में नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर, संग्रह अमीन कौशल सक्सेना, दिवाकर सक्सेना, सुमित सक्सेना आदि शामिल थे नायब तहसीलदार ने बताया कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा प्रशासन की कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मच गया है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984