पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दो दर्जन बच्चों को बांटी यूनिफॉर्म ।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के दो दर्जन बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित कीं। नगर क्षेत्र के मुहल्ला अकबराबाद में स्थित बालक प्राथमिक विधालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दो दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म बांटी तथा उन्होनें बच्चों को अपने हाथों से यूनिफॉर्म और सर्दी से बचने के लिए स्वेटर ,मौजे व जूते बांटे । यूनिफॉर्म पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्धारा स्कूली बच्चों को बांटी गई यूनिफॉर्म को लेकर स्कूल के स्टाफ व लोगों ने उनकी प्रशंसा की। विद्यालय स्टाफ ने बताया कि पिछले दिनों सीओ चंद्रपाल सिंह निकाय चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने विद्यालय आए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों को बिना यूनिफार्म और सर्दी से कांपते देखा था। इसके बाद उन्होंने बच्चों को चिन्हित कर उनकी यूनिफार्म और गर्म कपड़े जूते मोजों की व्यवस्था की और वितरण किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ अशरफ अली, आजम, सलीम आलम आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!