विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई गई

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ। बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपमाला गोयल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। विटामिन ए की 09 खुराके दी जाती है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है, रतौंधी व अन्य नेत्र रोगों से बचाव एवं उपचार, कुपोषण से बचाव साथ ही साथ बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण जानलेवा बीमारियों से बचाता है जैसे टीबी, पोलियो, हिपेटाइटिस बी, डायरिया, डिपथीरिया, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, मीजिल्स आदि। इस अवसर डॉ0 असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सुधा देवी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डॉ0 कौशल गुप्ता एपिडेमियोलाजिस्ट, संदीप सक्सेना, सुभाष (यूनीसेफ), अरविंद क्वालिटी मैनेजर, अरविन्द यूएनडीपी, आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!