समस्त अधिकारी अपने-अपने मुख्यालयों पर रात्रि निवास करेंः डीएम
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यो में अनियमितताएं नहीं होनी चाहिए। खण्ड विकास अधिकरी जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में डाली गई पाइप लाइन में तोड़ी गई सीसी रोड खडन्जा आदि गुणवत्ता की जांच अवश्य करें। जल निगम द्वारा गांव में जागरूकता कार्यक्रम कैंप लगाकर आयोजन किया जाए। गांव के चिन्हित लोगों को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण भी दिलाया जाए।
उन्होंने खाद्य रसद विभाग द्वारा लंबित चल रही उचित दर की दुकानों की समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित दुकानों को निर्धारित तिथियों पर ही आवंटित कराया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि 10 दुकाने लंबित चल रही हैं जिसमें से 03 का प्रस्ताव हो गया शेष 07 बाकी है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने मुख्यालयों पर रात्रि निवास करेंगे। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा सभी अधिकारी प्रातः 10ः05 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लगभग 10ः30 तक आइजीआरएस पोर्टल खोलकर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अधिकारी प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखें। लापरवाही करने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की प्रगति आदि से सम्बंधित कराये जा रहें कार्यो की स्थिति एवं प्रगति की जानकारी ली। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय को निर्देश दिए कि शेष बचे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएमओ, डीएसओ, सहित सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यो में प्रगति लाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव, उप जिला अधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित संबंधित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984