वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण,बैरक को दुरुस्त रखने के दिए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण,बैरक को दुरुस्त रखने के दिए

बदायूं। कड़ाके व गलन भरी सर्दी में पुलिस परेड ग्राउंड पर पुलिसकर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने दौड़ लगवाई। आज पुलिस लाइन में परेड था, जिसका निरीक्षण करने के लिए एसएसपी आए थे।इस मौके पर सीओ से लेकर सिपाही तक को पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दौड़ाया। उनको दौड़ता देख उन्होंने भी ग्राउंड में पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ लगाई। इसके बाद पुलिस लाइन के सभी पटलों का निरीक्षण किया।

परेड के बाद मौजूद पुलिस कर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर उनको हल करने को कहा। पुलिस लाइन परिसर में क्वॉर्टर गार्द, जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रुम), डायल 112 रूम, रेडियो शाखा, नव निर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरूम, शौचालय, पुलिस कैंटीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, डॉग स्कॉयड रुम, गैस गोदाम, एमटी कार्यालय, महिला/पुरुष बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। पुलिस मैस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण उपकरणों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिए।

जलती रहे पीआरवी की सिग्नल लाइट:- यूपी 112 की पीआरबी निर्धारित पॉइंट पर तैनात है या नहीं। इसके साथ साथ रात के वक्त पीआरवी की सिग्नल लाइट जल रही है या नहीं, इसकी लगातार चेकिंग की जाएगी। एसएसपी डॉक्टरों की टीम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचकर यह निर्देश जारी किया है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!