असली शीशी में नकली शराब का व्यवसाय करने वाले दो शराब माफियों पर मसौली पुलिस ने धारा 14/1 गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए 60 लाख रुपये की सम्पति की कुर्की की
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। असली शीशी में नकली शराब का व्यवसाय करने वाले दो शराब माफियों पर मसौली पुलिस ने धारा 14/1 गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए 60 लाख रुपये की सम्पति की कुर्की की गयीं। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मसौली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नवीन जायसवाल , प्रदीप जायसवाल पुत्रगण रामकुमार जायसवाल निवासी पूरेमित्तई थाना हैदरगढ़ के विरुद्ध कार्यवाही की गई है उक्त लोग एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध अपमिश्रित शराब के कारोबार से अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की थी।
बताते चले उक्त शराब माफिया बीते 10 से 12 वर्षों से धोखाधड़ी/कूटरचना कर अवैध अपमिश्रित शराब के कारोबार में लिप्त थे, अभियुक्तगणों द्वारा यूरिया आदि से अपमिश्रित शराब तैयार कर असली शीशी में नकली शराब भरकर फर्जी रैपर व बारकोड लगाकर देशी ठेकों के सेल्समैन व मैनेजरों से मिलकर उसकी बिक्री का कार्य किया जाता था। बाराबंकी पुलिस द्वारा लगभग 300 लीटर अपमिश्रित शराब, यूरिया, रैपर, बारकोड, खाली शीशी आदि सामान बरामद कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था जिसका मुकदमा थाना मसौली में दर्ज किया गया था। अभियुक्त नवीन जायसवाल द्वारा थाना कोकोरी जनपद लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत गाटा संख्या-1065 स क्षेत्रफल 148.698 वर्ग मीटर . प्रदीप जायसवाल द्वारा अवैध अचल सम्पत्ति के तौर पर अपनी पत्नी सन्ध्या जायसवाल के नाम गाटा संख्या-1065 स क्षेत्रफल 148.698 वर्ग मीटर भूमि क्रय की थी गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, निरीक्षक राम कृपाल सिंह ने मुनादी कराकर 60 लाख रुपये कीमत की सम्पति कुर्क की गई। गत 21 फरवरी को अभियुक्त प्रदीप जायसवाल नवीन जायसवाल पुत्रगण राम कुमार रमाकान्त तिवारी उर्फ राम जी पुत्र शिवशंकर निवासी पूरे रूद्र मिश्रान चौधरी थाना हैदरगढ़ बाराबंकी की अवैध रूप से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 94 लाख 78 हजार 441 रुपये को कुर्क किया जा चुका है। गैंग के सरगना व अन्य सदस्यों की अवैध रुप से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति का पता लगाकर शीघ्र ही धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705