संविदा कार्मिकों को कार्य से निकाले जाने पर रोष व्यक्तiआंदोलन किए जाने का निर्णय लिया……..

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी, 23 फरवरी 2020। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन संविदा इकाई बाराबंकी के आह्वान पर खंड कार्यालय घोसियाना बाराबंकी के प्रांगण में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। संगठन की संविदा इकाई के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनपद की विभिन्न खंडो के संविदा इकाई के पदाधिकारी एवं संगठन के नियमित कर्मचारी इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संविदा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। विशेषकर पूर्व में कार्यरत संविदा कार्मिकों को कार्य से निकाले जाने पर रोष व्यक्त किया गया तथा इस कार्रवाई के विरोध में जोरदार आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया।

बताते चलें कि बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंह मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गिरि एवं संविदा जिलाध्यक्ष सरोज कुमार ने संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया कि पूर्व से कार्यरत किसी भी संविदा कर्मी की रोजी-रोटी पर आंच नहीं आने दी जाएगी तथा संविदा कर्मियों के नियमित भुगतान ई.पी.एफ. का लेखा-जोखा व अन्य समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कराए जाने हेतु उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष अवध राम यादव, जिला सचिव उदय प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खंड कमेटी तौफीक अहमद, अबरार, मूलचंद्र, खंडीय अध्यक्ष रामसनेहीघाट सुरेंद्र सिंह, अतिरिक्त मंत्री संविदा इकाई मुकेश कुमार, शेषराम प्रचार मंत्री कुलदीप, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिकेत कुमार, खंडीय अध्यक्ष संविदा रामसनेहीघाट निशांत मिश्रा, खंडीय अध्यक्ष हैदर गढ़ धीरेंद्र प्रताप सिंह, खंडीय अध्यक्ष फतेहपुर विकास वर्मा, खंडीय आदेश रामनगर कमलेश यादव, उप मंत्री ललित नारायन, विनोद यादव, मनीराम आदि विद्युत कर्मी उपस्थित रहें।

Don`t copy text!