मिली मंद बुद्धि बालिका, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। लावारिश घूम रही एक मंद बुद्धि बालिका को कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने कोतवाली ले जाकर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। कस्बा बदोसरांय चैराहे पर लावारिश रूप में घूम रही मालती नामक एक 14 वर्षीय बालिका का फोटू शोसल मीडिया में आने के बाद कोतवाली पुलिस उसे कोतवाली ले गयी। और चाइल्ड लाइन को सूचना देकर बालिका को चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता को सौंप दिया  उसके परिजन भी कोतवाली पंहुचे पिता मिथलेश निवासी लालपुर गुमान थाना दरियाबाद को कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने बताया कि उसकी पुत्री को चाइल्ड लाइन बाराबंकी के कार्यकर्ता ले गये है।इस बाबत उप निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया है कि मंद बुद्धि की लडकी के पिता थाने पर आये थे जिन्हे चाइल्ड लाइन से लडकी को प्राप्त करने का पता व दूरभाष नवम्बर देकर भेज दिया है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!