जब सड़कों पर निकलेंगे तो भाजपा की जलाएंगे लंका: शिवपाल यादव डॉ विकास यादव द्वारा आयोजित मकर संक्रान्ति कार्यक्रम में षाामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्र

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव शनिवार को बाराबंकी में समाजवादी नेता एवं स्वर्गीय रामसेवक यादव के भतीजे डॉ विकास यादव द्वारा आयोजित मकर संक्रान्ति कार्यक्रम में षिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया। कहा कि हम लोग भगवान राम और श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग है। हम लोग मोमबत्ती लेकर चलने वाले लोग नहीं है। भाजपा जब हद पार कर जाएगी तब हम लोग निकलेंगे और पार्टी की लंका जलाने का काम करेंगे। शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निषाना साधा। उन्होंने कहा कि वे लोग मोमबत्ती लेकर चलने वाले लोग नही,ं जिस दिन सड़को पर निकले उस दिन लंका जलाने जैसा काम होगा। उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय होने के बाद लग रहा था कि शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव कोई बड़ा पद देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है। वे पहले बड़े-बड़े पदों पर रह चुके है। अब पार्टी जो उनको काम देगी उसे बखूबी निभाएंगे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य का नाम लिए बगैर शिवपाल यादव ने उनपर जमकर प्रहार किया। शिवपाल ने कहा कि ये बड़बोले नेता उनके और अखिलेष के बारे में मैनपुरी चुनाव में बोल आए थे। लेकिन जनता ने उनको सबक सिखा दिया है। राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की बाबत उन्होंने कहा कि उन्हें मेरी शाुभकामनाएं है। निकाय चुनाव की बाबत शिवपाल ने कहा कि ये जानबूझकर टाला गया है। भाजपा ने जानबूझकर कमियां की थी। जो सब सामने आ चुका है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक फरीद महफूज किदवाई, सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व एमएलसी राजेश यादव (राजू), पूर्व कारागार मन्त्री राकेश वर्मा, पूर्व मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, तालिब कोकब, वसीम राइन, डॉ0 हरनाम सिंह, भारत सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएसन, सुरेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, बृजेश दीक्षित एडवोकेट, महेन्द्र प्रताप सिंह, जगत बहादुर सिंह, रणधाीर सिंह सुमन एडवोकेट, सुधीर यादव, अनुराग यादव, एसपी सिंह, हिसाल बारी किदवई, हुमायुँ नईम खाँ एडवोकेट, पुष्पेन्द्र सिंह एडवोकेट, आशीष यादव एडवोकेट, डा0 शशि, बलराम वर्मा प्रधानाचार्य, आसिफ जमाल सहित समाजसेवा से जुड़े सरोज सिंह, केपी यादव, अजय कुमार सिंह गुरूजी, सरदार आलोक सिंह, सरदार राजा सिंह, दिनेश शर्मा, रामसेवक यादव, राम प्रगट यादव, रामकैलाश यादव, अमित यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।   मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!