इद्लिब के बारे में इस्तांबूल में 4 पक्षीय बैठक, जर्मनी फ़्रांस और रूस के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
5 मार्च को तुर्की के इस्तांबूल शहर में सीरिया के इद्लिब प्रांत के बारे में 4 पक्षीय बैठक आयोजित होने वाली है।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने शनिवार को कहा कि 5 मार्च में सीरिया के इद्लिब प्रांत में झड़प के बारे में रूस, फ़्रांस और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी में 4 पक्षीय बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन, फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल भाग लेंगी। इद्लिब में 4 पक्षीय बैठक ऐसी हालत में आयोजित होने वाली है कि तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने पिछले शुक्रवार को एक बार फिर धमकी भरे बयान में सीरिया के इद्लिब प्रांत में अपनी सैन्य मौजूदगी के जारी रहने की बात कही थी।
इस बयान के साथ ही तुर्क सेना ने इद्लिब के लिए अधिक मात्रा में सैन्य उपकरण रवाना किए।
सीरियाई सेना ने इद्लिब प्रांत से आतंकियों के सफ़ाए के लिए लगभग 2 महीने पहले सैन्य कार्यवाही शुरु की और इस काम में उसे अब तक बहुत सफलता मिली है लेकिन तुर्की इस सैन्य कार्यवाही का विरोध करता है और उसने आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष के बहाने सीरिया की भूमि का अतिग्रहण कर लिया है।अंकारा के इस क़दम पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखायी और सीरियाई सेना के ठिकानों पर तुर्क सेना के हमले को सूचि समझौते की ख़िलाफ़र्ज़ी बताया है।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ