सीरिया में फिर भिड़े अमरीकी और सीरियाई सैनिक, सुपर पावर पीछे हटने पर मजबूर
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
सीरिया की सेना ने अमरीकी सैनिकों की प्रगति रोकते हुए उन्हें हसका शहर से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना के जवान हसका प्रांत के अस्सीबात और तल असवद नामक क्षेत्रों की ओर अमरीकी सेना की गश्ती गाड़ियों के सामने डट गये और उन्हें इस क्षेत्र से गुज़रने नहीं दिया।रिपोर्ट के अनुसार 50 गाड़ियों के अमरीकी सेना का कारवां हसका शहर से दैरिज़्ज़ूर के पूर्वी उपनगरीय क्षेत्रों में स्थित अलउमर आयल फ़ील्ड के निकट अमरीकी सैन्य छावनी की ओर जा रहा था।इससे पहले भी सीरिया की सेना ने 12 फ़रवरी को अमरीकी सेना को हसका प्रांत के क़ामिश्ली शहर के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित गांव ख़रबा अम्मू में घुसने से रोक दिया था।इसी मध्य सीरिया के एंटी एयर क्राफ़्र्ट सिस्टम ने इदलिब प्रांत में आतंकवादी गुटों के दो ड्रोन मार गिराए।सीरिया के सरकारी समाचार चैनल अल अलअख़बारिया ने रिपोर्ट दी है कि इन दो ड्रोन विमानों को इदलिब प्रांत के शहर नीराब में मार गिराया गया।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ