कोठी बाराबंकी। वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने मोटर साइकिल से जा रहे चाची और भतीजा को नील गाय ने टक्कर मार दी जिसके चलते चाची की दर्दनाक मौत हो गई ओर बाइक सवार भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया जहाँ पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहाँ मौजूद किसी ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना क्षेत्र के सेमरांवा रारी पुल के समीप बसंतपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी मायाराम व भतीजा कुलदीप कुमार बाइक से तोरई गांव वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि अचानक लीलगाय के आ जाने से टकरा गए जिससे पुत्र व मा घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी सिद्धौर पहुंचाया गया उपरोक्त घटना के संबंध में जब सीएचसी प्रभारी हरप्रीत सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया मुन्नी देवी की मृत्यु हो चुकी है और कुलदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी