सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा की अगुवाई में ब्लाक गेट से मसौली चौराहे तक मानव श्रंखला बनाकर लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
मानव श्रंखला में ब्लाककर्मियो के साथ साथ स्वास्थ्य, शिक्षा एव पुलिस, पीआरडी के जवानों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर यातायात नियमों के पालन करने की शपथ ली। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं वह पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट का उपयोग करे तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार वाहन न चलाएं और गलत दिशा में भी वाहन न चलाये। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन ना चलाये तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें। बीडीओ डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रदासुमन अर्पित किया। इस दौरान सीडीपीओ सुलेखा यादव, एडीओ पंचायत जानकीराम, प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, उपनिरीक्षक माया यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, मो0 आकिब जमाल, बीना चतुर्वेदी, आशीष कुमार, विकास पांडेय, सियाराम सहित छात्र, पुलिस , पीआरडी एव पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705