बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महिला चिकित्सालय में जन्मी बालिकाओं को बेबी किट जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई व केक भी काटा गया। कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक छवि वैश्य द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) विभिन्न हेल्पलाइन 1090, 181, 1098, 108, 102, 112 इत्यादि की जानकारी दी उन्होंने कहा कि बालिका भी घर का चिराग होती है उन्हें भी समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है सरकार हर प्रकार से लिंग भेद मिटाने के लिए वचनबद्ध है। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, जिला महिला अधीक्षिका पुष्पा पन्त त्रिपाठी, जिला संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती ऋचा गुप्ता, जिला समन्वयक छवि वैश्य, रूचि पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता भंवरपाल उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*