जयंती पर जिले भर में याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। देश की आजादी के प्रखर नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती जिले भर में सादगी के साथ मनाई गई। सोमवार को विभिन्न विद्यालयों एवंत माम समाजसेवी संगठनों ने उत्साह से नेताजी की जयन्ती मनाई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जय हिंद के नारे लगाए गए और नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कहा कि वह देश की आजादी के सच्चे नायक है। जिला बार एसोसिएशन सभागार में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जनपद न्यायाधीश रबीन्द्र नाथ दुबे ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय स्तर के आई.सी.एस परीक्षा उत्तीर्ण कर अग्रणी सर्विस का अवसर प्राप्त कर लिया था लेकिन उन्होंने यह सब राष्ट्र को समर्पित कर देश सेवा का व्रत लिया था। यानी उन्हें जो भी मिला उसे उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया। नगर पालिका परिषद नबाबगंज के पूर्व चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी ज्ञान, धर्म व कर्म सभी गुणों से परिपूर्ण थे। नेताजी के राष्ट्र के प्रति समर्पण व संघर्ष को देशवासी कभी भुलानहीं सकते। जिला बार के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता व भाजपा नेता व अधिवक्ता सन्तोष सिंह के सफल संचालन में हुए इस जयंती समारोह में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, दादा जगत बहादुर सिंह, भारत सिंह यादव, हरिश्चन्द्र अग्निहोत्री, महेन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह वर्मा, बी.के दीक्षित सभी पूर्व अध्यक्षगण, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता देवी शरण गुप्ता, बिष्णु प्रताप सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मोहन सिंह, रीतेश मिश्रा, हुमायूँ नईम खां, दिलीप गुप्ता, कमलेश शर्मा, पवन मिश्रा,रमन द्विवेदी, के.बी गुप्ता, हिसाल बारी किदवई, सुनीत अवस्थी, अमित शुक्ला, मथुरा प्रसाद वर्मा, आर.पी गौतम एडवोकेट, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट आदि तमाम अधिवक्तागणो ने विचार व्यक्त कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कांग्रेस ने नेताजी को किया याद
बाराबंकी। देश की आजादी की लडाई में ‘तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा‘ का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद डा0 पी.एल. पुनिया के आवास पर कांग्रेसजनो ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप से डा0 पी.एल पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, तनुज पुनिया, पूर्व अध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, के.सी. श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, अखिलेश वर्मा, सै0 सुहेल अहमद, वीरेन्द्र प्रताप यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, अतीक अहमद सद््दन, इजहार सिद्दीकी, गुड््डू गौतम, अफाक अली, सना शेख, सोनम वैश्य, रामहरख रावत, सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489