स्वच्छ भारत मिशन टू के अंतर्गत दस्तक अभियान रैली को अधिशासी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 97192169

बदायूं। सहसवान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सहसवान में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के तहत सूखे और गीले कचरे को अलग अलग कराकर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए 01 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक 03 चरणों में ’10तक’ डोर टू डोर अभियान 03 चरणों (प्रार्थना, सहमत, चालान) में चलाया जाएगा इसके लिए प्रथम चरण का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद प्रांगण में दस्तक अभियान विशाल रैली को झंडी दिखाकर नगर में भ्रमण के लिए रवाना किया गया अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश ने जानकारी देते हुए बताया स्वच्छ भारत मिशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगर यह दो के तहत प्रथम चरण 01 फरवरी से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण 16 फरवरी से 03 मार्च तक एवं तृतीय चरण 04 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा|
जिसके तहत आज दिनांक 01 फरवरी 2023 को ’10तक’ डोर टू डोर अभियान का भव्य शुभारंभ नगर पालिका परिषद सहसवान के प्रांगण में अभियान की दस्तक विशाल रैली का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया I रैली में पन्ना लाल इंटर कॉलेज के स्कूली छात्र छात्राओं व मिशन में लगे हुए कर्मचारियों पालिका का स्टाफ व सफाई अभियान में लगे हुए वाहन आदि शामिल थे जिसके अन्तर्गत व्यापक जन जागरूकता सुनिश्चित करने हेतु स्वच्छ भारत मिशन में उपयोग किए जा रहे समस्त वाहनों की आकर्षक झांकी, स्वच्छता गीत के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई| उक्त अभियान के प्रथम चरण में सफाई मित्र घर-घर जाकर आम जनमानस को ‘10तक’ डोर टू डोर अभियान में सहभागिता के लिए ‘प्रार्थना’ करेंगे। जनमानस को कूड़ा पृथक्करण, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी भी दी जाएगी। आमजन को चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि जनित रोगों से बचाव के लिए भी जागरूक किया जाएगा। द्वितीय चरण के तहत निकाय स्तर पर निकाय की टीम & स्कूल & कॉलेज के सहयोग & NGO के सहयोग & स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा वार्ड स्तर पर डोर टू डोर कैम्पेन के माध्यम से जनजागरुकता एवं जनसहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, सीएसओ एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनमानस को स्वच्छता बनाए रखने के प्रति ‘सहमत’ भी कराया जाएगा तथा तृतीय चरण में गंदगी फैलाने वालों एवं सहयोग न करने वालों को चिन्हित कर चालान किए जाने की मुहिम भी चलाई जानी है| दस्तक अभियान रैली में नगर की कई संभ्रांत व्यापारी कार्यवाहक स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल फरीद वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाक खुर्शीद अली कदीरुल जमीर उर्फ गुड्डू जमशेद अली निर्माण अधिकारी अंसार हुसैन मोहम्मद आदिल सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी शामिल थे I

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 97192169

Don`t copy text!