विवेकानन्द के विचार नरसेवा-नारायण सेवा से प्रभावित हूँ: डॉ. लीसा सैण्डी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। इस दौर में जब इंसान के पास अपनो के लिए समय नही है गरीबों की सेवा करने का जज्बा कम हो चुका है जिला मुख्यालय से मात्र 5 किमी. दूरी पर 42 वर्षों से जंगल में चल रहे सेवा कुम्भ में सात समुन्दर की दूरी पूरी कर ग्रामीणजनों को रोशनी देने के लिए ट्रीनेटी हेल्थ अस्पताल अमेरिका के शहर नार्थ डेकोरा से डॉ. लीसा सैण्डी अपने पैसे से बाराबंकी आकर नेत्र के मरीजों को रोशनी प्रदान कर रही है। डॉ0 लीसा पहली बार भारत आयी राम वन कुटीर आश्रम में प्रति वर्ष होने वाले नेत्र शिविर की ख्याति सुनकर अपने आपको रोक नही सकी। उन्होनें एशिया के प्रसिद्ध डॉक्टर जैकब प्रभाकर से सम्पर्क कर शिविर में आने की अनुमति मांगी और फ्लाइट पकड़कर भारत पहुंच गयी। डॉ0 लीसा ने कहा सैकड़ो वर्षों पूर्व एक युवा सन्यासी भारत से अमेरिका पहुँचा था। मैं स्वामी विवेकानन्द के विचार नरसेवा-नारायण सेवा से प्रभावित हूँं। उन्ही की प्रेरणा से मैं यहाँ पर पहुँचकर मरीजों की सेवा कर रही हूँ उन्होनें कहा कि यहाँ पर मेडिकल जगत का चमत्कार हो रहा है। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि 14 फरवरी तक 2463 मरीजों के नेत्र (मोतियाबिन्द) के सफल आपरेशन डॉ0 जैकब प्रभाकर की टीम द्वारा किये जा चुके हैं। ट्रस्ट द्वारा 2463 मरीजों को घर भेजा जा चुका है। 17 फरवरी तक ट्रस्ट अपने 3000 के लक्ष्य को पूर्ण कर लेगी बुधवार को भी मुख्य चिकित्सा कार्यालय से डॉ0 विनोद दोहरे डीपीएम, डॉ. कमल नेत्र परीक्षण अधिकारी, टीएन वर्मा, कल जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत मरीजों का हाल चाल जानंेगे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!