वही बच्चे परीक्षा नहीं दे रहे हैं जो बैठे थे नकल की आस में : राज्यमंत्री

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । गुलाब देवी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचीं। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता एवं पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
यहां प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से संवाद किया। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पहले नकल ठेकों पर करवाई जाती थी उस दौरान विद्यार्थी सोचते थे कि मेहनत करें या ना करें पास तो हो ही जाएंगे। कुछ परीक्षा केंद्रों में नकल का एक वातावरण बना हुआ था। हमने एक कठोर व्यवस्था बनाई है इसमें वही बच्चे पास होंगे जो मेहनत करके आएंगे। प्रदेश में लगभग 59 लाख बच्चे आज परीक्षा दे रहे हैं सिर्फ वही बच्चे परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं जो नकल की आस में बैठे थे। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में जो कमियां थीं, उनको पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!