20 जोड़ी बैसाखी, 05 स्मार्टकेन, 175 ट्राईसाईकिल वितरित
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । उत्तर प्रदेश सरकार में समन्वय विभाग के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया, ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में 175 ट्राईसाईकिल, 20 जोड़ी बैसाखी एवं दृष्टिवाधित दिव्यांगजनों के लिए 05 स्मार्टकेन दिव्यांगजनों को वितरित की।गुरुवार को दातागंज के ब्लॉक परिसर में आयोजित शिविर में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान सरकार में काफी बदलाव हुए हैं। पहले दिव्यांगजनों को 300 रुपए पेंशन मिलती थी उसे बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया है। प्रदेश सरकार ने कुष्ठ रोगियों के लिए 3000 रुपए पेंशन देने का फैसला लिया है। किसी व्यक्ति का हाथ या पैर खराब हो तो कृत्रिम अंग लगवाने के लिए लखनऊ में व्यवस्था है। दिव्यांगजनों को नौकरी में 04 प्रतिशत एवं शिक्षा में 05 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया गया है। 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए आवेदन करने पर मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की व्यवस्था कराई जाएगी।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने कहा कि मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के साथ-साथ प्रत्येक कमजोर, असहाय व्यक्ति के लिए चिंतित है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत मिशन योजना, पेशन योजना आदि पर चर्चा की। दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोई न कोई योजना जरूर चलाई है। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संतोष कुमार, नरेश पाल सिंह शाक्य, आदेश शंखधार, अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984