महाशिवरात्रि के मौके पर रामलीला मंचन का शुभारंभ सीओ चंद्रपाल सिंह ने फीता काटकर किया
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। महाशिवरात्रि का पर्व शिव मंदिरों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान प्रखंडों के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही कई स्थानों पर शिव बारात शोभायात्रा निकाली गई और मेले का आयोजन किया गया। ग्राम जरीफपुर गढ़िया में महाशिवरात्रि को लेकर रामलीला मंचन का शुभारंभ सीओ चंद्रपाल सिंह ने फीता काटकर किया इस मौके पर सीओ चंद्रपाल सिंह ने कहा हम सभी लोगों को रामलीला में निभाई जाने वाले किरदारों से सीख ले कर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा रामलीला के माध्यम से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है ग्राम प्रधान शैलेश दिवाकर ने कहा हम सभी लोगों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर समाज में समन्वय बनाए रखने का संदेश देना चाहिए और रामलीला के मंचन को सही तरह से आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए मंच के माध्यम से नारद मोह लीला का मंचन किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान शैलेश दिवाकर कमेटी मेंबर संतोष शाक्य पप्पू टेलर यदि लोग उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984