कार से पिल्ले को रौंदने वाले ड्राइवर सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

कार्यवाई के डर से सबूत मिटाने के लिए प्रिसिंपल के पति ने गायब करा दिया था मृत पिल्ले का शव, फूटेज सीसीटीवी में हुई कैद,

बदायूं। तेज रफ्तार कार चलाकर पिल्ले को रौंदने के मामले में सप्ताहभर बाद आखिरकार पुलिस ने कार चालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इस कार्यवाही के लिए सुल्तानपुर की सांसद व पशु प्रेमी मेनका गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा। तब कहीं जाकर पुलिस कार्रवाई को राजी हुई। हादसा 8 फरवरी को हुआ था। सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पटियाली सराय में बेहद तीव्र गति से आ रही कार की चपेट में आकर पिल्ले की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त पिल्ला अपनी मां का दूध पी रहा था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामले की जानकारी पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा वहां पहुंचे तो पता लगा कि बीआरबी स्कूल की प्रिंसिपल के पति ने पिल्ले का शव गायब करवा दिया। खासियत यह रही कि यह हरकत भी वहां एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई। प्रिसिंपल के पति ने गायब की पिल्ले का शव:- मुकदमे के मुताबिक हादसे को अंजाम देने वाली कार शहर के हरप्रसाद मंदिर के पास स्थित बीआरबी स्कूल की प्रिंसिपल विजया शर्मा को लेने आई थी। जबकि प्रिंसिपल के पति मनोज शर्मा उर्फ गप्पू ने पिल्ले का शव गायब कराया था। मेनका गांधी की सिफारिश पर दर्ज हुआ मुकदमा:- चूंकि मामला हाई प्रोफाइल था ऐसे में पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही थी लेकिन प्रकरण की जानकारी सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी तक पहुंची तो आखिरकार पुलिस को मुकदमा शुक्रवार रात लिखना पड़ गया। मुकदमे में कार ड्राइवर के अलावा साक्ष्य मिटाने के आरोप में प्रिंसिपल के पति भी नामजद है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!