निष्ठा प्रशिक्षण अध्यापकों के समग्र विकास हेतु वरदान साबित होगा: रवीन्द्र

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

फोटो नं-6
मसौली बाराबंकी। गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मसौली के स्कूल प्रमुखों एवं शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा प्रशिक्षण के चैथे एव अंतिम बैच के प्रथम दिन का शुभारंभ मण्डलीय शिक्षा निदेशक रविन्द्र कुमार द्वितीय ने दीप प्रज्वलित कर किया। निष्ठा प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षको को शपथ दिलाते हुए एडी बेसिक रविन्द्र कुमार द्वितीय ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण अध्यापकों के समग्र विकास हेतु वरदान साबित होगा। अध्यापकों द्वारा बताए गए नवाचारों उनके द्वारा की गई प्रस्तुतियों को देखकर मंत्रमुग्ध होकर उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।। एडी बेसिक ने सभी माध्यमों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा किया तथा कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो की प्रगति की भी जानकारी ली। साथ ही दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षण को रुचिकर बनाने की दिशा में भी प्रेरित किया। बीईओ उदयमणि पटेल द्वारा कला, समेकित शिक्षा व आईसीटी शिक्षा की नई पहले नेतृत्व क्षमता के विकास पर बल दिया गया। ट्रेनिंग माड्यूल से प्रतिभागी शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण की उपयोगिता बताते हुए प्री टेस्ट सर्वे एवं प्रतिपुष्टि की ऑनलाइन फीडिंग की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर एसआरपी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर शिक्षकों से विस्तार से चर्चा करते पाठ्यक्रम को और रोचक कैसे बनाया जाय इसके बारे में लोगो को बताया। केआरपी रिचा सिंह ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया। केआरपी गरिमा ने अंग्रेजी समग्र शिक्षा एवं एकता मिश्रा ने हिन्दी, शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने गणित, शिल्पी वर्मा ने विज्ञान विषय पर निष्ठा को निष्ठा से सीखने और करने की सीख दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के जरिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। तथा क्यू आर कोड के स्कैन करके प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन प्रतिभागियों द्वारा दिया गया। निष्ठा प्रशिक्षण में प्रतिभागी नामिता जायसवाल व माहेनूर द्वारा सुंदर रंगोली  बनाकर भव्यता प्रदान की गयी। इस मौके पर राज्य समूह सदस्य अवधेश पाण्डेय,अशोक वर्मा, संजय श्रीवास्तव, विश्वनाथ वर्मा,पूर्णिमा वर्मा, विजयलक्ष्मी, विवेक कुमार, सुनीता यादव, रिंकी, प्रियंका,रामसरन मौर्या सहित समस्त प्रतिभाग  उपस्थित रहे।

निष्ठा प्रशिक्षण के चैथे च्रक मे अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। निष्ठा प्रशिक्षण के चैथे चक्र का प्रशिक्षण अत्याधुनिक तकनीक लेपटाप प्रोजेक्टर माइक्रोफोन के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षक एसआरपी अभिषेक सिंह के आरपी बृजेश शुक्ला द्वारा पर्यावरण अध्ययन शिक्षा समग्र गुणवक्ता संवर्धन आदि विषयक प्रशिक्षण दिया गया। बताते चलें कि ब्लाक संशाधन केन्द्र सिरौलीगौसपुर में निष्ठा प्रशिक्षण के चैथे च्रक मे विद्यालय प्रमुखों व सहायक अध्यापकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियो को  विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं की शिक्षा में गुणवक्ता की निखार लाने परिषदीय विद्यालयों मे अधिक से अधिक बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने हेतु शासन प्रशासन की मंशा फली भूत करने मे निष्ठा प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा ।खंण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि  प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सभी शिक्षक स्कूलो मे साफ सफाई गुणवक्ता युक्त शिक्षा माण्टेसरी स्कूलो की भाॅति एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा उन्हें आयरन कैल्शियम दवाओं का सेवन कराने  के साथ  साथ बच्चों का वजन कराने और आवाश्यकता अनुसार डाक्टरो को दिखा कर सही उपचार कराने आदि जानकारी दी गयीं ।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!