श्रीपाल ने , दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में। इलाज के दौरान दम तोड़ा

मुकीम अहमद अंसारी

छह फरवरी को कोतवाली गेट पर किया था आत्मदाह का प्रयास

सहसवान। पुलिस पर घूस मांगने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली गेट पर छह फरवरी को आत्मदाह का प्रयास करने वाले श्रीपाल का एक बार फिर स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजन अब उसे बरेली से इलाज के लिए दिल्ली ले गए हैं।
बता दें कि आज श्रीपाल के भाई वीरपाल से फोन से बात की उसने बताया कि आज सुबह छ बजे श्रीपाल का निधन हो गया। कि छह फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव नसूपुर फीरोजपुर उर्फ केशों की मढैयां निवासी श्रीपाल ने पुलिस पर उत्पीड़न और घूस मांगने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली थी। पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में आग बुझा कर उसे इलाज के लिए पहले सीएससी फिर बदायूं मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था। अगले दिन हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए थे। दो दिन बाद यहां से भी हालत बिगड़ने पर बरेली निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। तब से उसका उपचार बरेली में चल रहा था। श्रीपाल के स्वजन ने बताया शनिवार को शाम करीब तीन बजे उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। इसके बाद स्वजन उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल ले गए हैं। जहां रविवार की सुबह करीब छह बजे दम तोड़ दिया ।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!