बाराबंकी। बाइक से बैठकर मां बेटे मायके जा रहीं थी कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर थाना बड्डूपुर क्षेत के ग्राम मलावा गांव के पास ब्रेकर पर पलट गई जिस पर पीछे बैठी मां मीरा देवी अचानक गिरने के कारण मौत हो गई। वहीं मृतका का पुत्र बाल बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु पुत्र श्रीनाथ सोनी निवासी ग्राम मीरापुर थाना बदोसराय जो बाइक पर अपनी मां मीरा सोनी को बैठाकर अपने नाना रूप नरायन सोनी निवासी ग्राम मदारी पुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर को जा रहा था कि रास्ते में थाना बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम मल्लावा के पास ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिस पर पीछे बैठी मां मीरा सोनी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर लेकर आये चिकित्सको ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के कारण घर में कोहराम मचा गया है उधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Related Posts