उझानी रेलवे स्टेशन पर जीएम ने लेबर रूम का किया लोकार्पण, फुटब्रिज निर्माण का दिलाया आश्वासन –

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) चंद्रवीर रमण ने विभागीय अफसरों की टीम के साथ शुक्रवार दोपहर उझानी रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। इज्जतनगर डिवीजन की डीआरएम रेखा यादव समेत विभागीय अफसरों के साथ खासकर यात्री सुविधाओं को लेकर बात की। व्यापारियों की ओर से प्लेटफार्म नंबर-दो के उच्चीकरण और फुटब्रिज के अभाव में दिक्कतें बताए जाने पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। जीएम ने मालगोदाम प्लेटफार्म के पास बने लेबर रूम का लोकार्पण भी किया।

जीएम चंद्रवीर रमण समेत विभागीय अफसरों को लेकर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार दोपहर यहां पहुंची। जीएम रमण और इज्जतनगर डिवीजन की डीआरएम रेखा यादव ने रेलवे की भूमि पर प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बने लेबर रूम का लोकार्पण से पहले प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। लेबर रूम में ही वरिष्ठ वाणिज्य अधीक्षक के लिए भी कार्यालय आवंटित किया गया है।

सुविधाओं पर दिया जोर:- स्टेशन मास्टर कक्ष, टिकट विंडो और मुख्यद्वार के पास निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय स्तर की सुविधाओं को लेकर ज्यादा जोर दिया। अधीनस्थ अफसरों से कहा कि परिसर में यात्रियों के आने-जाने को एक ही द्वार है। मुख्यद्वार पर दो गेट होने चाहिए। पेयजल और शौचालय की सुविधा में कोताही नहीं होनी चाहिए।
जीएम ने प्लेटफार्म नंबर-दो के उच्चीकरण के लिए निरीक्षण के दौरान साथ मौजूद टीम के सदस्यों से बात की। कहा- प्लेटफार्म नंबर-दो पर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में दिक्कत होती होगी। फुटब्रिज की भी आवश्यकता पर चर्चा हुई। इसके बाद अफसरों ने गोशाला फाटक के पास बने सोलर प्लांट का भी निरीक्षण किया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!