इराक़ में छावनियों पर हमले से घबराए अमरीका ने, हश्दुश शाबी के एक वरिष्ठ कमान्डर पर लगायी पाबंदी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के ख़िलाफ़ लड़ने वाली स्वयंसेवी फ़ोर्स हश्दुश शाबी के एक वरिष्ठ कमान्डर पर अमरीका ने पाबंदी लगा दी है।अमरीका ने इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुशशाबी के एक वरिष्ठ कमान्डर अहमद अलहमीदावी के ख़िलाफ़ यह पाबंदी लगायी है।
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहाः “इक्ज़ेक्यूटिव आदेश 13224 के मुताबिक़, विदेश मंत्रालय अहमद अलहमीदावी को विशेष पदनामित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में नामज़द करता है।”इस बयान में आया हैः “आज का आदेश हमीदावी को आतंकवादी हमले की योजना और उसे अंजाम देने के लिए संसाधनों तक पहुंच रोकना चाहता है। इसके जो भी नतीजे हैं उनमें, अमरीका में उनकी मौजूद सभी संपत्ति और हितों और जो इसके बाद अमरीका में आएंगी या अमरीकी लोगों के नियंत्रण में होंगी सबको बंद किया जाता है और अमरीकियों पर उनके साथ किसी भी तरह का मामला करने पर रोक लगायी जाती है।”अमरीका, इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश शाबी पर इस देश में अपनी सैन्य छावनियों पर होने वाले रॉकेट हमलों का इल्ज़ाम लगाता है।

Don`t copy text!